डीडी फ्री डिश की कीमत डीडी फ्री डिश क्या है डीडी फ्री डिश से का नया कनेक्शन कैसे लगवाए
डीडी फ्री डिश से भारतीय फ्री टू एयर डीटीएच सर्विस है जहां पर 180 प्राइवेट और सरकारी टीवी चैनल भारतीय दर्शकों को बिल्कुल फ्री में दिखलाए जाते हैं जिनमें स्टार इंडिया नेटवर्क के चैनल जी नेटवर्क के टीवी चैनल सोनी एंटरटेनमेंट नेटवर्क के टीवी चैनल के साथ अन्य टीवी चैनल सम्मिलित है तथा दूरदर्शन के सभी टीवी चैनल भी उपलब्ध है
डीडी फ्री डिश का नया कनेक्शन लेने के बारे में आप सोच रहे हैं तो आपको इसे लगवाने के लिए नजदीकी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक दुकान पर जाकर दुकानदार को बताना होगा कि हमको डीडी फ्री डिश का डिश लगवाना है इसका कोई मासिक खर्चा नहीं पड़ता या यूं कहें जिंदगी भर फ्री टीवी चैनल देखने को मिलते हैं
लगभग इसमें सभी न्यूज़ के टीवी चैनल म्यूजिक के टीवी चैनल इंटरटेनमेंट हिंदी भोजपुरी बंगाली उड़िया तमिल तेलुगू मराठी लगभग सभी भाषाओं के टीवी चैनल उपलब्ध है जिनका कोई महीने का रिचार्ज नहीं लिया जाता यह बड़ी आसानी के साथ नजदीकी मार्केट में किसी भी दुकान पर इसका पूरा सेटअप मिल जाता है
डीडी फ्री डिश की कीमत इसके कौन-कौन से पार्ट्स लगते हैं और इनके कीमत क्या है
- LNB – Rs.70 to Rs. 100
- Reflector ( Dish ) – Rs. 150 to Rs. 250
- RG6 Cabel – Rs. 50 to Rs. 120
- Free Dish SD Set Top Box – Rs. 400 to Rs. 550
- Free Dish HD Set Top Box – Rs. 650 to Rs. 999